uncategorized

शासकीय हाई स्कूल फुलचूही में हर्षोल्लास के साथ विदाई समारोह सह वार्षिक महोत्सव संपन्न

शासकीय हाई स्कूल फुलचूही में हर्षोल्लास के साथ विदाई समारोह सह वार्षिक महोत्सव संपन्न

शासकीय हाई स्कूल फुलचूही में हर्षोल्लास के साथ विदाई समारोह सह वार्षिक महोत्सव संपन्न

विदाई जीवन की एक बहुमूल्य भाव होता है जो सभी के जीवन में आता जाता रहता है पर कुछ पल ऐसे होते हैं जो हमें भाव विभोर कर के रख देते हैं जो हमारे जीवन के लिए एक महत्वपूर्ण यादगार पल बन के रह जाती है ऐसे ही आज एक पल जीने को मिल रहा है जो आने वाले समय में हम सब के जीवन की एक यादगार पारी बनकर रह जाएगी। यह बात विदाई समारोह में व्याख्याता विपिन गहवई के हैं जो शासकीय हाईस्कूल फुलचुही के विदाई समारोह में कहे । इसी कड़ी में विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष रामविशाल सिंह अपनी बात रखते हुए कहा कि कनिष्ठ और वरीष्ठ वर्ग में आपसी मेलजोल बढ़ाने के लिए इस तरह की समारोह का आयोजन बहुत जरूरी है। वर्तमान समय भाग दौड़ में खत्म हो जाता है।इसलिए इस जीवन को जीने के लिए यह आयोजन बहुत ही जरूरी है। व्याख्याता नीलिमा खलखो और रामेश्वर राठौर ने कहा इस तरह के आयोजन से ही आपसी भाई चारा और सहयोगिता का वातावरण देखने को मिलता है ।यह आयोजन अपने आप में एक अनूठा है ।इस तरह की आयोजन होना बहुत जरूरी है कार्यक्रम की शुरुआत अभ्यागतों के द्वारा माँ सरस्वती और छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर किया गया । तत्पश्चात कनिष्ठ वर्ग द्वारा वरिष्ठ वर्ग का स्वागत वंदन तिलक रोरी और के साथ बैच लगाकर किया गया। उसके बाद वरिष्ठ वर्ग को आमंत्रित किया गया और सभी ने अपनी अपनी प्रस्तुतियां दी। उसके बाद अभ्यागतों के द्वारा वरिष्ठ वर्ग को है स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा 25 के लिए प्रदेश पत्र आबंटित किया गया।

कार्यक्रम के द्वितीय कड़ी में रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुतीकरण किया गया । जिसमे कनिष्ठ और वरिष्ठ दोनो ही वर्गों ने अपनी भागीदारी दी।कार्यक्रम में शिक्षा को लेकर बहुत ही बढ़िया नाट्य प्रस्तुत किया गया जिसे लोगों ने खूब पसंद किया गया। अंतिम में कनिष्ठ वर्ग के द्वारा वरिष्ठ वर्ग को उपहार दिया गया साथ ही वरिष्ठ वर्ग ने भी विद्यालय को भेट दिए।कार्यक्रम का संचालन कनिष्ठ वर्ग के कैलाशवती और तोषेंद्र सिंह ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी का सहयोग रहा।

 

tiwari news

प्रधान संपादक आमोद तिवारी कार्यालय-:उदयपुर,अंबिकापुर,सरगुजा (छत्तीसगढ़) पिन नंबर 497117 मो. 7974756939

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button