लक्ष्मणगढ़ में पांच प्रत्याशियों को हराकर कमलावती विजय सिरदार बनी नया महिला सरपंच गांव में हर्ष का माहौल
उदयपुर मुख्यालय के ग्राम पंचायत लक्ष्मणगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में छह प्रत्याशी मैदान में उतरे थे।
चुनाव प्रचार प्रसार में पांचों प्रत्याशियों ने अपना दमदारी दिखाते हुए चुनाव लड़े 17 फरवरी को प्रशासनिक अधिकारियों ने वोटिंग कराया 12 वार्ड में 3 वार्ड निर्विरोध प्रत्याशी बनाया गया वहीं सभी 12 वार्ड में नए प्रत्याशियों ने पंच का चुनाव जीत दर्ज किया।
ग्राम पंचायत लक्ष्मणगढ़ में छह प्रत्याशी में कमलावती विजय सिरदार ने नंदकुवर सिरदार को 8 वोट से पछाड़कर जीत हासिल किया है। और जनपद सभा कक्ष में सरपंच पद का प्रमाण पत्र प्राप्त किया। वे शंकर प्रसाद गवटिया की बहु है, उन्होंने कहा कि,
यह जीत आपकी है, यह जीत हर उस कार्यकर्ता की है जिसने दिन-रात परिश्रम किया, हर उस मतदाता की है जिसने लोकतंत्र में आस्था रखते हुए हमें अपना आशीर्वाद दिया। हम हृदय से आप सभी का आभार व्यक्त करते हैं—आपकी मेहनत, आपका समर्थन और आपका विश्वास ही हमारी सबसे बड़ी ताकत है।
अब हम सभी को एक नए संकल्प के साथ आगे बढ़ना है—क्षेत्र और प्रदेश की सेवा में निरंतर समर्पित रहना है। आपके विश्वास पर खरा उतरना ही हमारी प्राथमिकता होगी। यह केवल चुनावी विजय नहीं, बल्कि जनसेवा के पथ पर एक नई जिम्मेदारी की शुरुआत है।
वे जनता का धन्यवाद एवं सहृदय आभार! जताया है।
नवनिर्वाचित सरपंच कमलावती विजय की जीत पर कार्यकर्ताओं और जनता में हर्ष का माहौल है।