चुनावछत्तीसगढ़देशपड़तालबिजनेसराशिफलसेहतस्पेशल स्टोरी

उदयपुर जनपद में कांग्रेस का कब्जा अध्यक्ष बने ओमप्रकाश सिंह उपाध्यक्ष सिद्धार्थ सिंह, कार्यकर्ताओं में हर्ष व्याप्त।

उदयपुर मुख्यालय अंतर्गत जनपद अध्यक्ष उपाध्यक्ष के चुनाव में कांग्रेस ने बाजी मारकर अपना सत्ता स्थापित किया है।

जनपद सभाकक्ष में सुबह 10 बजे से रिटर्निग ऑफिसर कमलेश मिरी तसीलदार उदयपुर के द्वारा निर्वाचन प्रक्रिया शुरू कर दिया गया था जिसमें बोटिंग के दौरान कांग्रेस के जनपद सदस्यों के जनपद परिसर पहुंचते ही भाजपा और गोंडवाना के कार्यकर्ताओं ने वर्तमान जनपद अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह, उपाध्यक्ष सिद्धार्थ कुमार सिंह देव, जनपद सदस्य श्रवण वरकड़े सहित अन्य लोगों के साथ वाद विवाद करने लगे। लोगों का बस एक ही उद्देश्य था जनपद सदस्य बरकडे से बात करें ,अपने पक्ष मे लेने के लिए झूमा झटकी चालू हो गई बोटिंग के दौरान बात इतनी बढ़ गई कि मां बहन की गाली हाथापाई खुले आम होने लगी दोनों पक्षों से भाषाओं की मर्यादा तार तार होते जनपद के समक्ष देखने को मिला।

उदयपुर..ब्रेकिंग.. अध्यक्ष उपाध्यक्ष चुनाव में उदयपुर जनपद में झड़प जनपद सदस्य श्रवण सिंह वरकड़े को कार्यकर्ताओं ने गेट के बाहर से ही खींचातानी करने का प्रयास किया जिससे विवाद की स्थिति बन गई ..पुलिस के हस्तक्षेप के साथ बाद मामले को काबू में किया गया

अंततः थाना प्रभारी कुमारी चंद्राकर एवं अन्य पुलिस बल के व्यापक हस्तक्षेप के बाद सभी जनपद सदस्यों को जनपद सभा कक्ष तक पहुंचाया गया और भाजपा कांग्रेस गोंडवाना के कार्यकर्ता जनपद परिसर को बाहर कर दिया गया देर तक चुनाव परिणाम आने तक हजारों नेताओं व कार्यकर्ताओं ने डेरा जमाए हुए थे ।दोनों दलों के बड़े नेताओं की बात करें तो कांग्रेस से टीएस सिंह देव और भाजपा से विधायक राजेश अग्रवाल भी मौके पर पहुंचे कुछ देर रुकने के बाद दोनों ही नेता कहीं और रवाना हो गए हैं।

सभी जनपद सदस्यों की बोटिंग के पश्चात्य परिणाम का लोगों ने 3 बजे तक इंतजार के बाद परिणाम सामने आते ही कांग्रेस के नेताओं ने हर्ष व्याप्त करते हुए जीत दर्ज किया जिसमें 8 मत कांग्रेस के खाते में वही 5 बोट ही भाजपा के खाते में आने से हार का सामना करना पड़ा है।

हालांकि उदयपुर जनपद अध्यक्ष उपाध्यक्ष के चुनाव में भाजपा के कम उम्मीदवार जितने के कारण पहले से कांग्रेस का जीत तय था।

tiwari news

प्रधान संपादक आमोद तिवारी कार्यालय-:उदयपुर,अंबिकापुर,सरगुजा (छत्तीसगढ़) पिन नंबर 497117 मो. 7974756939

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button