छत्तीसगढ़

उदयपुर स्कायरिच एजूकेशन हायर सेकेंडरी स्कूल में भव्य आनंद मेला का हुआ आयोजन।*

 

 

रिपोर्टर सितेश सिरदार

सरगुजा जिले के उदयपुर स्कायरिच एजूकेशन हायर सेकेंडरी स्कूल उदयपुर स्कायरिच एजूकेशन हायर सेकेंडरी स्कूल उदयपुर में भव्य आनंद मेला का आयोजन किया गया, भव्य आनंद मेले मे कई सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ,

कार्यक्रम के उद्घाटन में मुख्य अतिथि के रूप में स्वामी तन्मयानंद रामकृष्ण विवेकानंद मठ अंबिकापुर व विशिष्ट अतिथि अजय गुप्ता समन्वयक मोहनपुर अति विशिष्ट अतिथि छत्रपाल सिंह समन्वयक केसगवां ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया,उक्त अवसर पर अतिथि आसन पर शेखर सिंह देव, श्यामा चरण गुप्ता डायरेक्टर श्रीमती कल्पना भदोरिया,श्रीमती सरस्वती सिंह,श्रीमती शांति सिंह, श्रीमती भोजवंती सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष अखंड विधायक सिंह,बुद्ध मोहन सिंह,शिव कुमार सिंह,सोनी, वसंत सिंह, छोटेलाल दुबे,आशीष बंसल ,डॉक्टर आलम,अमन अग्रवाल, लीलावती गुप्ता, सीताराम जयसवाल, दीपक सिंघल की उपस्थिति उल्लेखनीय रही,मां सरस्वती जी के प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित किया गया,इसके बाद नन्ही नन्ही बालिकाओं ने वैदिक मंत्र दीप मंत्र एवं शांति पाठ मंत्र प्रस्तुत किये, वही दर्शक दीर्घा वैदिक ऋचाओं को सुनकर मनमुग्ध हो गए मुख्य अतिथि स्वामी जी का श्रीफल शाल एवं पुष्पगुच्छ से संस्था के प्राचार्य रामप्रसाद गुप्ता जी सम्मान किया अन्य अतिथियों का भी सम्मान किया गया । बहनों द्वारा वेलकम सोंग डांस प्रस्तुत किया गया उक्त अवसर पर कार्यक्रम में पधारे अतिथियों का परिचय संस्था के प्राचार्य राम प्रसाद गुप्ता ने आनंद मेला पर प्रकाश डालते हुए आनंद मेला की महत्व विद्यार्थियों में उसके प्रति उत्सुकता तथा जीवन में इसके प्रासंगिक उपयोग पर चर्चा करते हुए अतिथियों का परिचय कराया,आनंद मेला में जीव विज्ञान रसायन शास्त्र, भौतिक शास्त्र, पर्यावरण से संबंधित अनेक मॉडल विद्यार्थियों द्वारा बनाया गया जिसका अवलोकन सभी ने किया चार्ट नक्शा छोटे-छोटे चित्र जो वर्तमान में माता-पिता की सेवा भाव ,पर्यावरण संरक्षण,जल प्रदूषित करने वाले उनसे निवारण ऐसे अनेक सुंदर जीवन उपयोगी जो हमें शिक्षा प्रदान करती हैं ऐसे चित्र बच्चों द्वारा बनाए गए

मेला में क्लास वन से 12 तक के सभी विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर पाककला में भाग लिए इस प्रकार चाऊमीन ,मंचूरियन ,इटली ,डोसा मंगोड़ी ,बड़ा, गुलाब जामुन, रसगुल्ला ,चाय कॉफी ,भजिया, समोसा ,के स्टॉल बच्चों ने लगाए थे इसके अतिरिक्त मनिहारी सामान चूड़ी बिंदी कॉस्मेटिक रिबन फीता किराना सामान की अनेक दुकानें लगाईं गई, किराने से संबंधित खाने-पीने के वस्तुओं की भी स्टॉल बच्चों ने लगाया था गेम रिंग फेंक,बाल फेंक तीरंदाजी बैलून फोर्ड गिलास गिरना निशाना लगाना अनेक गेम भी बच्चों द्वारा की कराई गई,आनंद मेला में आकर्षण का केंद्र कैलाश गुफा की झांकी थी जिसमें शिव पार्वती नंदी बाबा और छत्तीसगढ़ महतारी के रूप में बच्चों ने मनमोहन छवि के रूप में विराजमान थे आनंद मेला में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति उन मनमोहक छवि का दर्शन करते आरती करते यह एक विशिष्ट आनंद मेला की उपलब्धि थी आनंद मेला में लगभग 10 से 15 गांव के गणमान्यजन जी श्रेष्ठ नागरिक शिक्षक शिक्षिका विद्यार्थी तथा गांव के किसान एवं भारी संख्या में अभिभावक सम्मानीय पत्रकार बन्धुओं तथा अभिभावकों के साथ उनके इष्ट मित्र भी आनंद मेला में पहुंचकर आनंद मेला की खूबसूरती एवं बच्चों के द्वारा बनाए गए व्यंजनो का स्वाद आनंद उठाएं

विज्ञान मॉडल ,चित्र ,चार्ट का भी सभी आगंतुको ने अवलोकन कर बच्चों की भूरि भूरि प्रशंसा की आनंद मेला में लगभग 1000 से 1200 की संख्या की उपस्थिति विशेष उल्लेखनीय थी उक्त अवसर पर नगर के व्यापारी गण अधिवक्ता गण तथा अन्य विद्यालय के विद्यार्थियों की उपस्थिति विशेष उल्लेखनीय रही उक्त अवसर पर मुख्य अतिथि स्वामी तन्मयानंद जी ने आनंद मेला में उपस्थित समस्त जनों को संबोधित करते हुए कहा,यह आनंद मेला सुबह 11:00 से प्रारंभ होकर सायं 4:00 बजे तक चलता रहा आनंद मेला के सफल योगदान में संस्था के शिक्षिका श्रीमती अनीता वर्मा,श्रीमती आरुणि वर्मा,श्रीमती रुबीना अली,श्रीमती सोनू मानिकपुरी, श्रीमती तुलसी पांडे,श्रीमती सविता सिंह,सुश्री आदर्शवती, सुश्री सुशीला वीके,सुश्री गीता सहित समस्त शिक्षकों का अतुलनीय योगदान रहा कार्यक्रम का समापन शांति पाठ मंत्र से हुआ।

tiwari news

प्रधान संपादक आमोद तिवारी कार्यालय-:उदयपुर,अंबिकापुर,सरगुजा (छत्तीसगढ़) पिन नंबर 497117 मो. 7974756939

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button