छत्तीसगढ़
मुख्यमंत्री के हाथों उदयपुर के वरिष्ठ कृषि अधिकारी राधाकृष्णन हुए सम्मानित

उदयपुर सरगुजा जिले के मुख्यालय उदयपुर के वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी राधाकृष्णन को मुख्यमंत्री विष्णु देवसाय के हाथों गणतंत्र दिवस समारोह 2025 को अंबिकापुर में प्रशस्ति पत्र व उत्कृष्ट कार्य करने पर मेडल प्रदान कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की उन्होंने ग्रामीण स्तर पर किसानों की समस्याओं को लेकर कई ऐसे कार्य किए हैं जो उनको सम्मान हकदार बनाती है सौर पैनल योजना को लेकर उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र में किसानों को ज्यादा से ज्यादा लाभ पहुंचाने की कोशिश की है तथा किसानों को ग्रामीण क्षेत्रों में विजिट कर उनकी समस्याओं को प्रमुखता से समाधान करने की कोशिश करते आ रहे हैं और ग्रामीण क्षेत्रों में 15 वर्षों से लगातार सेवा दे रहे हैं अभी वह मुख्यालय स्तर पर वरिष्ठ कृषि अधिकारी के पद पर पदस्थ है