बिंझिया जाति के कई प्रत्याशियों ने किया जीत दर्ज। गाँव,जनपद,जिला सहित सामाज का नाम किया रोशन
बिंझिया जाति के कई प्रत्याशियों ने किया जीत दर्ज। गाँव,जनपद,जिला सहित सामाज का नाम किया रोशन
बिंझिया जाति के कई प्रत्याशियों ने किया जीत दर्ज। गाँव,जनपद,जिला सहित सामाज का नाम किया रोशन
सरगुजा/ सूरजपुर सितेश सिरदार विगत वर्ष पूर्व बिंझिया जाति को अनुसूचित जनजाति में सम्मिलित किया गया,इस बीच 2025 त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में पंच,सरपंच बी डी सी,डी डी सी के लिए अपने दावेदारी हेतु उम्मीदवार के रूप में खड़े हुए थे,कई उम्मीदवारों ने कई ग्राम पंचायतों पर अपना कब्जा जमाया, ग्राम सरपंच व पंचायतों के नाम सरपंच कंदरई से सावित्री चुनेश्वर सिरदार,जयनगर से राधा देवी राजेंद्र प्रसाद सिरदार, रतनपुर से मनोज कुमार सिरदार, जमदेई से कौशल्या राजेश्वर सिरदार,परसापारा से अमृता युराज सिरदार, शिवसागरपुर से मानकुंवर सिरदार, पोतका से पन्मेश्वरी पातर साय सिरदार, कोटेया से फूलमती मलिंदर सिरदार,विंद्याचल से सुभद्रा राय कुमार सिरदार,ब्रह्मपुर से प्रकाश सिरदार, बांझी से घनश्याम सिरदार, लक्ष्मणगढ़ से कमलावती विजय सिरदार,जामडीह से तुलेश्वर सिरदार,पार्वतीपुर से राकेश सिरदार, सरपंच खंधोरा से भुनेश्वरी छबीशंकर सिदार,बड़ेकलुवा दीप्ति नीरज कुमार सिदार,रहे इस दौरान 16 ग्राम पंचायतों में बिंझिया जाति के सरपंचो ने अपने ग्राम पंचायत मे कब्जा जमाया, व गाँव का मुखिया बने। वही जनपद सदस्य(बी डी सी) हेतु जनपद सदस्य कंदरई अनिता सुरेश सिरदार,जयनगर धनेश्वरी निकुन सिरदार ,कोटेया से फुलेश सिरदार, सरपता से भारत सिरदार,रहे इस दौरान 4 उम्मीदवारों ने अपने जनपद क्षेत्र में जीतकर अपने सहित क्षेत्र व सामाज का नाम रोशन किये, वही जिला पंचायत सदस्य (डी डी सी) हेतु सूरजपुर जिले से नयन विजय सिरदार ने जीत हासिल कर अपने क्षेत्र सहित सामाज का नाम रोशन किया।