पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय अंबिकापुर में विश्व चिंतन दिवस उत्साह के साथ मनाया गया
पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय अंबिकापुर में विश्व चिंतन दिवस उत्साह के साथ मनाया गया
पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय अंबिकापुर में विश्व चिंतन दिवस उत्साह के साथ मनाया गया
राजेश प्रसाद गुप्ता
अम्बिकापुर छत्तीसगढ पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय अंबिकापुर में विश्व चिंतन दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। विश्व स्काउट गाइड आंदोलन के प्रणेता लॉर्ड बेडेन पावेल ला जन्मदिन प्रतिवर्ष ‘चिंतन दिवस’ के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर विद्यालय में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ की गई। मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में सम्मिलित हुए विद्यालय के प्राचार्य राजेश प्रसाद द्वारा दीप प्रज्ज्वलन तथा लॉर्ड बेडेन पावेल के छायाचित्र पर पुष्पार्पण के साथ किया गया। विद्यालय के स्काउट गाइड यूनिट से जुड़े शिक्षकों तथा बच्चों की उपस्थिति में सर्वधर्म प्रार्थना से की गई, जिसमें सभी धर्मों के मूल्यों और शिक्षाओं का सम्मान किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य राजेश प्रसाद ने चिंतन और आत्ममंथन के महत्व पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों तथा शिक्षकों को प्रेरणादायक संदेश दिया। उन्होंने कहा कि चिंतन से आत्मविकास होता है और इससे समाज व राष्ट्र की उन्नति संभव है। कार्यक्रम में शिक्षकगण एवं विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए चिंतनशील रहने का संकल्प लिया।
विद्यालय परिवार की ओर से सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी गईं, और कार्यक्रम को सफल बनाने में डीके लहरे, डब्ल्यू बी सोरेंग, अनामिका, अंजू बिश्नोई, एच. सी. हरिजन, जानकी शरण, निर्मल बास्के, प्रतिमा सिंह, सिरजुअस टोप्पो, प्रियंका विश्वकर्मा, सुमित कुमार गुप्ता, करिश्मा, प्रसन्ना तिर्की, सम्पदा, पंकज कुमार तिवारी आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।