छत्तीसगढ़

परसा ईस्ट एण्ड केते बासेन खदान ने कोयला खदान सुरक्षा पखवाड़ा 2024 के मेगा प्रोजेक्ट श्रेणी में रचा इतिहास

मेरा नहीं लखनपुर क्षेत्र के जनता की होगी जीत , राजेश गुप्ता

सरगुजा अंबिकापुर, 1 फरवरी 2024 – राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड  की परसा ईस्ट एंड कांता बासन (पीईकेबी) ओपनकास्ट कोल माइंस ने “एनुअल कोल माइंस सेफ्टी फोर्टनाइट 2024” में शानदार प्रदर्शन करते हुए विभिन्न श्रेणियों में कई प्रतिष्ठित पुरस्कार जीते।

प्रशिक्षण केंद्र तथा पीईकेबी खुली कोयला खदान की श्रेणी में दूसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं बेस्ट माइनिंग आउटसोर्सिंग कॉन्ट्रैक्टर श्रेणी में दुर्गा इंफ्रा माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ।

तकनीकी नवाचार में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन

पुरस्कार वितरण समारोह में खुली खदान प्रोजेक्ट की श्रेणी, जिनमें गेवरा, दीपिका, गारपेल्मा 4 इत्यादि जैसी कुल 29 खदानें शामिल थी में पीईकेबी खदान ने आधुनिक तकनीकों के इस्तेमाल में भी अपनी श्रेष्ठता साबित की। इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT) आधारित रिमोट से संचालित डिवॉटरिंग पंप ऑटोमेशन के लिए पीईकेबी खदान को नवाचार श्रेणी में दूसरा स्थान मिला, जिसके तहत ₹25,000 का नकद पुरस्कार भी दिया गया।

इस उपलब्धि पर खदान के सुरक्षा और क्लस्टर प्रमुख श्री मनोज कुमार शाही ने कहा कि, “यह हमारे समर्पण, कड़ी मेहनत और सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्धता का परिणाम है। यह उपलब्धि हमारी टीम के अनुशासन और नवीन तकनीकों को अपनाने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। हम भविष्य में भी सुरक्षा और दक्षता में नए मानदंड स्थापित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”

इन पुरस्कारों के अलावा ऐसे कड़े ऑपरेशन के कारण पिछले चार बार से खदान को भारत के कोयला मंत्रालय द्वारा फाइव स्टार रेटिंग से भी नवाजा गया है। पीईकेबी खदान एक मॉडल खदान की तरह लगातार चार सालों से अग्रणी है। पीईकेबी खदान की इस सफलता ने कोयला खनन उद्योग में सुरक्षा, पर्यावरणीय संतुलन और तकनीकी नवाचार को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने का उदाहरण प्रस्तुत किया है।

आरआरवीयूएनएल द्वारा क्षेत्र में ढांचागत विकास की श्रंखला में खदान के पास के 14 गावों की बड़ी जरूरतों को ध्यान में रखते हुए सरकारी स्कूलों में मरम्मत तथा बाला पेंटिंग, अतिरिक्त कक्षाओं एवं पक्के शौचालयों का निर्माण, गांव में सड़क निर्माण एवं यात्री प्रतीक्षालयों के मरम्मत तथा सौंदरीकरण इत्यादि के कार्य शामिल है। साथ ही पर्यावरणीय स्थिरता को बढ़ावा देने के लिए 14 लाख से ज्यादा पेड़ 450 हेक्टेयर से ज्यादा खनन की हुई जमीन में रोपित किया है।

tiwari news

प्रधान संपादक आमोद तिवारी कार्यालय-:उदयपुर,अंबिकापुर,सरगुजा (छत्तीसगढ़) पिन नंबर 497117 मो. 7974756939

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button