छत्तीसगढ़

अखिल भारतीय इंदिरा गाँधी फुटबॉल प्रतियोगिता मैच 2 फरवरी दिन रविवार को कंदरई एकांत स्टेडियम में होगा शुभारंभ

 

रिपोर्टर सितेश सिरदार 

राष्ट्रीय स्तरीय फुटबाल मैच का आयोजन कंदराई के एकांत स्टेडियम में 2 फरवरी दिन रविवार से शुरू किया जायेगा। इस मैच का आयोजककर्ता नवयुवक मंडल कंदरई, पेंडरखी, कोरेया, जमदई, रतनपूर रहेंगे, इस मैच में देश के कई राज्यों के टीम के द्वारा मैच खेलाया जायेगा,जिसमें बक्सर बिहार, सहारा लखनउ, आर्मी हैदराबाद आंध्रप्रदेश, जिंक फुटबाल संघ राजस्थान, सेल्फफूटबाल एकेडमी बोकारो झारखण्ड, नारायणपुर (छ.ग.), फुटबाल एकेडमी बालाघाट म.प्र., नागपुर एफ.सी. महाराष्ट्र, पंजाब पुलिस, सूरजपुर फुटबाल क्लब, सरगुजा पुलिस, असम राईफल असम, एफसी. कन्दरई सूरजपुर, सी.एम. जी. पटना बिहार, बनारस एकेडमी उ.प्र.इस मैच मे कुल 16 टीम भाग लेंगे, जिसका प्रथम पुरुस्कार, 51,000 रुपए व ट्राफी व दूसरा पुरुस्कार 31,000 रुपए व ट्रॉफी रहेगा।

tiwari news

प्रधान संपादक आमोद तिवारी कार्यालय-:उदयपुर,अंबिकापुर,सरगुजा (छत्तीसगढ़) पिन नंबर 497117 मो. 7974756939

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button